)
इलाहाबाद में छात्राओं ने महिला पुलिस को राखी बांध लिया सुरक्षा का वचन
संगमनगरी इलाहाबाद में बेटियों ने खाकी वाली बहनों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया और बदले में बेटियों ने उनसे अपनी सुरक्षा का वचन मांगा।
आज रक्षाबंधन है देश भर में बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर भाई से अपनी रक्षा का वचन लेती है। लेकिन संगमनगरी इलाहाबाद में बेटियों ने खाकी वाली बहनों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया और बदले में बेटियों ने उनसे अपनी सुरक्षा का वचन मांगा। इन बेटियों का मानना है कि जब पुलिस महकमें में बेटियां तैनात हैं तो फिर क्यों ना इनसे बेहतर सुरक्षा का वायदा लिया जाए। क्योंकि एक महिला ही दूसरी महिलाओं का दर्द अच्छे से समझ सकती हैं इनका मानना है कि बेटियां भी बेटों से कम नही होती। इलाहाबाद सिविल लाइंस के महिला थाने की पुलिसकर्मी अपने काम में व्यस्त थी तभी छात्राओं का एक दल महिला थाने में आता है थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिस वाली बहनों को राखी बांधना शुरू कर देती हैं।