लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोनोवायरस मामलों में तेजी के बीच नोएडा के जिलाधिकारी बीएन सिंह को हटा दिया है। वहीं सुहास एलवाई को जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है। सुहास लालिनेकर यतिराज 2007 बैच के आईएएस हैं। 

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी बीएन सिंह को एक बैठक के दौरान कोरोनोवायरस मामलों के लिए फटकार लगाई, जो पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा हैं। लिहाजा इसके बाद सिंह छुट्टी पर चले गए। सिंह ने कहा कि वह दिन में 18 घंटे काम कर रहे है। लेकिन उसके बावजूद जिले के हालत में सुधार नहीं हो रहा है। इसके बाद उन्होंने मुख्य सचिव से उनके स्थान पर एक अन्य अधिकारी की नियुक्ति करने का आग्रह किया था, ताकि जिले में कोरोनोवायरस फैलाने के लिए जरूरी कदम उठाए जा सकें।

जिले में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी गौतम बुद्ध नगर के दौरे पर थे जहां  निरीक्षण के दौरान, योगी आदित्यनाथ ने कहा जिले में ढीलेपन के कारण कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं राज्य में अभी तक कोरोना के मरीजों की संख्या 82 तक पहुंच गई है।