लंदन. सर्बिया के वर्ल्ड नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन का खिताब जीत लिया है। फाइनल के रोमांचक मुकाबले में स्विजरलैंड के रोजर फेडरर को पांच सेटो में 7-7,6-5,1-6,7-7, 6-4, 4-6, 13-7, 12-5 से हराया। जोकोविच ने लगातार दूसरी बार विंबलडन का सिंगल्स खिताब अपने नाम किया। अब उनके खाते में 5 विंबलडन टाइटल आ चुके हैं। जोकोविच का यह 16 वां ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब है। 

फेडरर 9वां विंबलडन टाइटल हासिल करने से चूक गए। 37 साल के वर्ल्ड नंबर-3 खिलाड़ी फेडरर के खिलाफ मैदान में उतरे जोकोविच को जीत हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।  वहीं फेडरर 21 वें ग्रैंड स्लेम पर कब्जा जमाने से चूक गए। विंबलडन की हरी घास पर यह मुकाबला 4 घंटे 57 मिनट तक चला।

ये मैच विंबलडन इतिहास का सबसे लंबा फ़ाइनल मैच है। ये मैराथन मुक़ाबला पांच सेटों तक चला और आखिरी सेट का फ़ैसला टाई ब्रेकर से हुआ।

फ़ाइनल मैच की स्कोर लाइन रही 7-6 (7-5) 1-6 7-6 (7-4) 4-6 12-12 (7-3)। जोकोविच का ये 16वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब है। फेडरर 20 खिताब के साथ सबसे आगे हैं.

नोवाक जोकोविच ने पहला और तीसरा सेट टाईब्रेकर में अपने नाम किया। फेडरर ने दूसरे सेट में वापसी की और ये सेट एकतरफ़ा अंदाज़ में 6-1 से अपने नाम किया।  फेडरर चौथे सेट में भी हावी रहे और ये सेट 6-4 से जीता और मैच को पांचवें सेट तक ले गए। 

फेडरर आठ बार विंबलडन का ख़िताब जीत चुके हैं।