पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज पटना के गांधी मैदान में हुई रैली में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष कर कहते हैं कि आओ मिलकर मोदी को खत्म करें और मोदी कहता है- आओ मिलकर आतंकवाद को खत्म करें। उन्होंने कहा कि नया भारत नई नीतियों के साथ आगे बढ़ रहा है। अब अपने जवानों की मौत पर हिंदुस्तान चुप नहीं बैठता है और चुन-चुन कर बदला लेता है। विपक्षी दलों को कठघरे में करते हुए कहा कि जिस वक्त आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही थी, उसी वक्त 21 विपक्षी पार्टियां निंदा प्रस्ताव पास कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब ने भारतीय मुसलमानों के लिए हज का कोटा बढ़ाया है।एनडीए के घटक दलों के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। वहीं पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ही गांधी मैदान पूरी तरह से भर गया है और एनडीए के कार्यकर्ताओं अबकी बार 400 के पार के नारे लगा रहे हैं।