भारतीय जनता पार्टी ने विपक्षी दलों के बड़े नेताओं को उनके क्षेत्रों में घेरने की रणनीति को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। इसी रणनीति के तहत पार्टी रायबरेली में सोनिया गांधी के खिलाफ आगामी लोकसभा चुनाव में कुमार विश्वास को मैदान में उतार सकती है। कुमार आप में अरविंद केजरीवाल से नाराज चल रहे हैं और कुछ समय से उनकी भाजपा से नजदीकियां भी बढ़ी हैं। असल में भाजपा के रणनीतिकारों की योजना के मुताबिक राज्य के मुख्य विपक्षी दलों के खिलाफ बड़े चेहरों को उतारने की है। ताकि लोकसभा चुनाव में बड़े नेता अपने चुनाव क्षेत्रों से बाहर न निकल पाए।