क्राइम ब्रांच को उम्मीद है कि इस हत्या की परतें जल्द ही खुल जाएगी। गौरतलब है कि रोहित शेखर की 16 अप्रैल को मौत हुई थी। उधर रोहित शेखर की मां उज्ज्वला ने आरोप लगाया है कि अपूर्वा का शादी से पहले किसी युवक से संबंध थे और वो जायदाद के लिए रोहित को परेशान करती थी। यही नहीं उन्होंने अपूर्वा के परिवार के लोगों पर भी आरोप लगाए। उनका कहना है कि अपूर्वा और उसके परिजन मनी माइंडेड हैं और पैसों के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं। क्योंकि रोहित शेखर एनडी तिवारी के ओएसडी रहे राजीव के बेटे को भी संपत्ति से हिस्सा देना चाहते थे, लेकिन अपूर्वा इसका विरोध करती थी।