सबरीमला में अय्यपा के भक्तों ने शनिधानम में कुछ 'वर्जित आयु' की महिलाओं के प्रवेश की खबर के बाद प्रदर्शन किया। इस दौरान मीडियाकर्मियों को निशाना बनाया गया। विजुअल लेते समय कुछ लोगों ने मीडिया पर कुर्सियां भी फेंकी। मीडियाकर्मियों को पुलिस ने सकुशल बाहर निकाला।