चल रहे कान्स फेस्टिवल में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने एंट्री ले ली हैं। दीपिक से लेकर हिना खान तक ने अब तक अपने जलवे कान्स में बिखेर दिए हैं। अब फैंस को इंतजार था तो बस ऐश्वर्या राय बच्चन का। लेकिन रविवार को कान्स में जबरदस्त लुक के साथ एंट्री लेने के बाद ऐश्वर्या ने अपने फैंस का यह इंतजार भी खत्म करवा दिया है। देखिए तस्वीरें-