कर्नाटक के चामराजनगर जिले के सुलिवादी गांव में एक मंदिर में प्रसाद खाने से दो बच्चों समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 82 लोग बीमार हो गए। इनमें से 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है। संदेह है कि प्रसाद के साथ जहर मिल गया हो, जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ। शुक्रवार सुबह मरम्मा मंदिर की आधारशिला रखे जाने के मौके पर प्रसाद बांटा गया था। पुलिस के मुताबिक, प्रसाद खाने के बाद लोगों को उल्टी होने के साथ पेट में दर्द होने लगा। घटना के बाद आनन-फानन में लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। प्रसाद खाने से कई कौव्वे भी मारे गए। पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, प्रसाद के नमूने इकट्ठे कर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।