Janmashtami 2023: भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव (janmashtami kab hai) की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। मथुरा-वृंदावन से लेकर इस्कॉन टेंपल तक (janmashtami date and time) जन्माष्टमी धूम-धाम से मनाए जाने की परंपरा है। मथुरा-वृंदावन में सात सितबंर को जन्माष्टमी (Mathura mein janmashtami kab hai) का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप बेटी को बिना मेकअप के राधा-रानी बनाएं। जिससे न बच्चे को कोई खतरा होगा न ही परेशानी।