जोधपुर के जेताराम चौधरी एक गरीब परिवार से आते हैं उनके पिता रोडवेज बस में कंडक्टर थे। 12वीं के बाद घर में ऐसी स्थिति थी कि जेताराम चौधरी को आगे की पढ़ाई के लिए मना कर दिया गया था। जेताराम चौधरी अपने घर के हालात को दुरुस्त करना चाहते थे। इसलिए जुगाड़ से कंप्यूटर सीखा और आज 215 करोड़ की कंपनी के मालिक है।