आज कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में एक बार फिर सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना गया है। जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में गांधी परिवार का लीडरशिप पर बड़े सवालिया निशान उठने शुरू हो गए। नियमों के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष का दर्जा हासिल करने के लिए लोकसभा सभा में कुल सदस्यों का दस फीसदी हिस्सा राजनैतिक दल के पास होना चाहिए। लिहाजा कांग्रेस के पास सदस्य कम होने के कारण इस बार भी नेता प्रतिपक्ष का दर्जा उसे नहीं मिल सकेगा।