कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भोपाल लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'गरीबों को 15 लाख रुपये' देने के कथित वादे पर घेर रहे थे। एक चुनावी सभा के दौरान वह लोगों से 15 लाख रुपये उनके खाते में आने की बात पूछ रहे थे। इस दौरान एक लड़के को मंच पर बुलाया गया। लेकिन उसने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय पीएम मोदी को देकर दिग्विजय सिंह के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी। लड़के ने कहा, पीएम मोदी ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करवाई और आतंकियों को मार दिया। लड़के के इतना कहते ही उसे तुरंत मंच से हटा दिया गया।