अपनी अपील में अक्षय ने कोर्ट के समक्ष अपनी दलील रखी है एनसीआर और दिल्ली में प्रदूषण के कारण लोगों की जिंदगी कम हो रही है। उसके बावजूद उसे फांसी की सजा दी रही है। उसने वेद, पुराण और उपनिशद का जिक्र करते हुए कहा कि सतयुग में लोग ज्यादा साल तक जीते थे, जोकि अब नहीं है। तो उसे फांसी क्यों।