यमुना नदी के किनारे ब्रिज के नीचे एक स्कूल चलता है जिसका नाम है 'फ्री स्कूल अंडर ब्रिज' । इस स्कूल में ना तो टेबल है और ना ही कोई कुर्सी। इस स्कूल को चलाते हैं राजेश कुमार शर्मा। शर्मा की पढाई आर्थिक तंगी के कारण छूट गयी थी इसलिए उन्होंने तय किया की वो गरीब बच्चो को पढ़ाएंगे। और साल 2006 में वो एक पेड़ के नीचे बैठ कर पढ़ाने लगे। उनके निशुल्क स्कूल की चर्चा हुई और गरीब मां बाप अपने बच्चो यहां पढ़ने भेजने लगे। आज राजेश के स्कूल में 300 बच्चे पढाई कर रहे हैं। अपनी स्वेच्छा से कई टीचर्स बच्चों को पढ़ाने आते हैं।