जयपुर के अनिल थडानी ने कृषि में मास्टर्स किया, डिग्री कंप्लीट होने के बाद एक कॉलेज में अनिल ने असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी कर ली लेकिन उनका दिल नहीं माना इसलिए नौकरी छोड़कर वह फार्मिंग में लग गए। उन्होंने अपनी नर्सरी पौधशालम शुरू किया, आज खेती के ज़रिए अनिल महीने में लाखों रुपये कमा रहे हैं।