आजमगढ़ से सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेटे और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मैदान में हैं। जिनके सामने बीजेपी ने लोकप्रिय भोजपुरी गायक और अभिनेता निरहू को टिकट दिया है। आजमगढ़ के आम लोगों का कहना है कि निरहु से हमारा रिश्ता किसी नेता जैसा नहीं है, उनसे हमारा तीज-त्योहार, शादी-विवाह, जन्म-मरण का संबंध है। क्या गरीब, क्या अमीर एक बुलावे पर निरहू सबके दरवाजे पर आये हैं और सभी का सम्मान बढ़ाया है, जिसका उन्हें लाभ मिलना निश्चय है।