प्राची को बचपन से जानवरों से प्यार था, चाहे वह कुत्ते बिल्ली हो चिड़िया हो या फिर रेप्टाइल्स, जैसे-जैसे उम्र बढ़ती गई सांपों में उनका इंटरेस्ट बढ़ता चला गया और दिमाग से यह बात निकालना शुरू कर दिया कि सभी सांप जहरीले नहीं होते सांपो के बारे में उन्होंने पढ़ना शुरू किया, कौन से सांप जहरीले होते हैं कौन से नहीं होते हैं, सांप इंसान पर कब अटैक करते हैं, इन सारी बातों के बारे में प्राची ने जानकारी लेना शुरू किया