नवंबर में देश की महंगाई दर सवा साल के निचले स्तर पर आ गयी है। जो आम आदमी के लिए राहत की खबर है। पिछले महीने यानी नवंबर में रिटेल महंगाई 2.3 फीसदी रही जबकि अक्टूबर में ये दर 3.3 फीसदी थी। वहीं खाद्य महंगाई दर गिरकर -0.86 फीसदी पर पहुंच गयी है। जानकारों के मुताबिक महंगाई दर में गिरावट और औद्योगिक विकासदर में इजाफे का असर जीडीपी के आंकड़ों में देखने को मिलेगा