हिंदू शास्त्रों के अनुसार बारह राशियों के राजा है और सुबह उठकर उनकी पूजा करने वालों और दर्शन करने वालों को कभी भी जीवन में यश की कमी नहीं होती है। सूर्य से प्राप्त शक्ति को सौर ऊर्जा कहा जाता है और ये ऊर्जा अक्षय है। लेकिन सुबह भगवान सूर्य के दर्शन उस वक्त करने चाहिए जब सूर्य की रोशनी भगवा रंग की हो और देखने पर रोशनी आंखों में ना चुभे।