MP Board Result 2024 में 12वीं (आर्ट) में टॉप करने वाले जयंत चौधरी के पिता छोटे से किसान हैं। घर से 40 किमी. किराए का कमरा लेकर रहने वाले जयंत चौधरी का सपना देश की टॉप नौकरी सिविल सर्विसेज को क्रैक करना है। वह इसके लिए अभी से तैयारी में जी जान से जुटे हैं। आइए जानते हैं जयंत और उनके परिवार की भविष्य की क्या योजना है।