हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित अरावली जैव विविधता पार्क(Biodiversity Park) को इंटरनेशनल संस्था OECMs ने आधिकारिक मान्यता(recognition) दी है। यह किसी भी जैव विविधता पार्क के लिए गौरव की बात होती है। OECMs दुनियाभर में जैव विविधता को संरक्षित करने और उन्हें बढ़ाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में को प्रोत्साहित करती है। अरावली पर्वत की बंजर जमीन में 200 प्रकार पेड़-पौधे खड़े करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पारिस्थिति विज्ञान शास्त्री( ecologist) विजय धस्माना(Vijay Dhasmana) ने शेयर की पूरी कहानी...