तेलंगाना की सरिता दिल्ली डीटीसी की पहली महिला बस ड्राइवर है। हाई स्कूल में पढ़ाई छोड़ने के बाद सरिता ने अपने गांव में ऑटो चला चलाना शुरु किया और फिर तकदीर ने उन्हें दिल्ली पहुंचा दिया जहां डीटीसी में उनका सिलेक्शन हो गया। सरिता की यूएसपी थी एक लड़की होकर बस चलाना और इसी ने उनकी पहचान बनाई। सरिता को तमाम सम्मान मिले बतौर मोटिवेशनल स्पीकर जगह-जगह बुलाया गया लेकिन आज भी वह डीसी में कॉन्ट्रैक्ट बेस नौकरी कर रही है।