एक्टर और भाजपा सांसद परेश रावल ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी के होने वाले भाषण पर बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी के परिवार को धरती हिलाने का शौक रहा है।
परेश ने 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जब देश में सिख विरोधी दंगे हो रहे थे तो उस समय राजीव गांधी ने कहा था कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है। राजीव ने भी धरती हिलाने की कोशिश की और अब राहुल गांधी भी धरती हिलाने जा रहे हैं।
परेश रावल ने कहा कि हम लोग बेसब्री से राहुल के भाषण का इंतजार कर रहे हैं की राहुल बोले और धरती हिले। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि धरती तो हिलेगी लेकिन धरती माता की एक शर्त है राहुल बिना देखे बिना रुके अगर 15 मिनट बोलने दें तो धरती हिलेगी ही नहीं धरती नाचेगी।