मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक प्रत्याशी लगातार 22 सालों से चुनाव लड़ रहा है। रामकुमार त्रिपाठी नाम के इस शख्स ने 1996 में अपनी पार्टी बनाई। जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष वह खुद हैं। इनके पास डॉक्टरेट की भी उपाधि है। यह अपनी सायकिल से सीटी बजाते हुए चुनाव प्रचार करते हैं। रामकुमार अब तक एक लोकसभा, एक नगरपालिका अध्यक्ष के साथ ही छः विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।
इनकी कहानी देश के अलग अलग हिस्सों में बैठे उन लोगों से मिलती जुलती है, जो सालों तक चुनाव लड़ते हैं लेकिन जीतते कभी नहीं है। ऐसे लोगों को धरतीपकड़ की उपाधि दी जाती है।
धरतीपकड़ कुश्ती का दांव होता है जिसमें चित हो चुका पहलवान ज़मीन से ऐसे चिपक जाता है जैसे उसने धरती को पकड़ लिया हो।