लोकसभा चुनाव के पहले से ही आजम खान और जिला प्रशासन के बीच चली तनातनी चल रही है। गौरतलब है कि एसपी सरकार में आजम खान ने रामपुर को मुख्यमंत्री के तौर पर चलाया। यहां पर उनकी इजाजत के बगैर कोई फैसला नहीं होता था। उस दौरान उनकी चोरी हुई भैंसों की जिला पुलिस द्वारा खोजबीन की खबर मीडिया की सुर्खियां बनी थी। आजम खान ने उस दौर में जो चाहा वह रामपुर में किया। लेकिन प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद उनकी रामपुर में हनक कम हो गयी।