कहते हैं हिम्मत हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता। पटना की पूर्णिमा पद्मासन ने अपने जीवन में उस वक्त तक कष्ट झेला जब तक वह अपने मायके में थी। टीनएज में कॉलेज में उनके मोटापे का मजाक उड़ाया गया। जब करियर बनाने की कगार पर थी तब माता-पिता ने अपनी बेटी पर भरोसा करने के बजे एक गैर पर भरोसा करके 4 साल तक पूर्णिमा को घर में कैद कर दिया ।लेकिन पूर्णिमा ने खुद को साबित किया