हरियाणा के सिरसा ज़िले के डबवाली के गांव ‘गोदिकां’ की पंचायत के फैसले की हर तरफ तारीफ़ हो रही है। बेटियों की हिफाज़त के लिए पंचायत ने प्रस्ताव पारित किया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि गांव की बेटी उसी घर में ब्याही जाएगी, जिस घर में शौचालय बना होगा। शादी में ज़मीन-जायदाद के लेन-देन या पैसा खर्च करने की जगह स्वच्छता और टॉयलेट को आधार बनाया गया है। ज़िला विकास और पंचायत अधिकारी प्रीतपाल सिंह ने कहा कि उनको पंचायत के प्रस्ताव की कॉपी मिली है। गांव के मुख्य स्थानों की दीवारों पर इस संदेश का बैनर लगवाये जाएंगे ताकि आम जनता इसके प्रति जागरूक भी हो सके। गांव का हर शख्स पंचायत के इस फैसले के साथ खड़ा है।