Karwa chauth 2023-करवा चौथ का व्रत महिलाएं पति की लम्बी उम्र के लिए रखती हैं। ये व्रत निर्जला व्रत होता है जिसमे महिलाएं सोलह श्रृंगार करती है, शानदार पकवान बनाती हैं और दिन भर व्रत रहने के बाद शाम को चांद देख कर पति के हाथ से पानी पी कर व्रत तोड़ती हैं। अब हम आपको ये बताने जा रहे है की क्या पीरियड्स या माहवारी के दौरान आप करवा चौथ का व्रत रह सकती हैं या पूजा कर सकती हैं।