पूरा देश आज आजादी के जश्न में डूबा है पर आजादी का ये जश्न भिवानी के शहीद गांव रोहणात के लिए बेहद खास है। इस गांव में आजादी के सात दशकों बाद पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र ध्वज फहराया गया है और आजादी के गीत गाए गए हैं। अब से पहले तक इस गांव के लोग अपने आप को आजाद देश के गुलाम समझते थे, वजह क्या रही है माय नेशन आपको बता रहा है।