कश्मीर के अनंतनाग में बृहस्पतिवार को सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में पंजाब के बठिंडा के रामनगर गांव के रहने वाले हैप्पी सिंह शहीद हो गए। वह 19 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। हैप्पी सिंह छह साल पहले सेना में शामिल हुए थे। अभी उनकी शादी भी नहीं हुई थी। वह अपने परिजनों से कहकर गए थे कि जब अगली बार छुट्टी आऊंगा तो सेहरा जरूर बाधूंगा, आप तैयार रखना। शुक्रवार को हैप्पी सिंह को श्रीनगर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ सलामी दी गई। एक हफ्ते में पंजाब का दूसरा लाल देश की सुरक्षा में शहीद हुआ है। इससे पहले, 24 सितंबर को एक अभियान में स्पेशल फोर्स के कमांडो संदीप सिंह शहीद हो गए थे। वह गुरुदासपुर जिले के कोटला खुर्द गांव के रहने वाले थे।