उत्तराखंड रोडवेज की बसों में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं, इसका ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला। पिथौरागढ़ से आनंद विहार आ रही राज्य परिवहन की एक बस मे एक 24 वर्षीय युवती से ड्राइवर और एक यात्री ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की। आईएएस की तैयारी कर रही युवती हल्द्वानी से दिल्ली आ रही थी। जिस सीट पर वह बैठी थी, वहां एक व्यक्ति बैठा हुआ था। कुछ देर बाद ड्राइवर ने बस के अंदर की सारी लाइटें बंद कर दीं। युवती को भी नींद आ गई, लेकिन कुछ देर बाद उसे लगा कि कोई उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है। उसने कंडक्टर से पास बैठे यात्री की शिकायत की। कंडक्टर ने उसे ड्राइवर के पास वाली जगह पर बैठने की सलाह दी। थोड़ी देर बाद वह व्यक्ति भी वहीं आ गया और युवती से छेड़छाड़ करने लगा। हद तो तब हो गई जब ड्राइवर भी छेड़छाड़ में शामिल हो गया। इसके बाद युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया। यात्रियों ने ड्राइवर व दूसरे व्यक्ति की धुनाई कर दी और फिर 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। यूपी पुलिस ने हापुड़ के बाबूगढ़ इलाके से नेशनल हाईवे 9 पर बस को रोककर ड्राइवर रामअवतार व युवक मान सिंह को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बस को जब्त कर लिया। बस का नंबर UK07PA-2493 है। इस बीच, उत्तराखंड ने संविदा पर नौकरी करने वाले आरोपी ड्राइवर को निकाल दिया है।