कश्मीर घाटी में आतंकवाद का सामना करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस हाईटेक होने लगी है। सुरक्षा व्यव्स्था को सुचारू रूप से चलाने और पारदर्शिता बढ़ाने के मकसद से जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान अब हाईटेक कैमरों से लैस होंगे। कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने कहा था कि राज्य पुलिस अपने जवानों के लिए बॉडी कैमरे खरीद रही है ताकि आतंकवाद के खिलाफ अभियानों और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दौरान सुरक्षाबलों को मदद मिले। इससे पुलिसिंग में भी पारदर्शिता बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, कभी बार पुलिस को भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि घटनास्थल पर वास्तव में हुआ क्या था।