फसलों को कीड़ों से बचाने के पेस्टिसाइड्स (महंगे केमिकल) पर हर साल लाखो रुपये खर्च करते थे। कर्ज के बोझ से दबे थे। अपना मुनाफा बढ़ाने के लिए कर्नाटक के 10वीं पास किसान करिबसप्पा एमजी ने कमाल का इनोवेशन किया। जुगाड़ से ‘सोलर इंसेक्ट ट्रैप’ बनाई। अब उनका इनोवेशन दुनिया भर के 16000 से ज्यादा किसानों के काम आ रहा है।