RB ALP भर्ती 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने भारतीय रेलवे में 18,799 सहायक लोको पायलट (ALP) पदों की भर्ती के लिए संशोधित वैकेंसी की लिस्ट जारी की है। यह अपडेट 19 जून 2024 के नोटिस के बाद है। कैंडिडेट स्पेशल एरियाज की ऑफिसियल वेबसाइटों पर जाकर क्षेत्रवार वैकेंसी की लिस्ट चेक कर सकते हैं।

रेलवे भर्ती बोर्ड कब जारी करेगा ALP रिवाइज लिंक?
RRB के ऑफिसियल नोटिफिकेशन के मुताबिक "कैंडिडेटों को सलाह दी जाती है कि यदि आवश्यक हो तो वे चुने गए RRB के अपने ऑप्शन और चुने गए RRB के भीतर क्षेत्रीय रेलवे (S) की प्रेफरेंस को रिवाइज करें। संशोधन के लिए लिंक जल्द ही सभी RRB की आधिकारिक वेबसाइटों पर केवल 10 दिनों के लिए लाइव होगा।"

 

आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 का क्या है सेलेक्शन प्रॉसेस?
सहायक लोको पायलट बनने के लिए कैंडिडेटों को निम्नलिखित 5 स्टेज से गुजरना होगा:-

  • 1. CBT स्टेज I
  • 2. CBT स्टेज II
  • 3.कंप्यूटर-आधारित योग्यता परीक्षा (CBAT)
  • 4. डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन
  • 5. मेडिकल एग्जामिनेशन

RRB ALP Recruitment 2024 के लिए एग्जाम सलेबस 
CBT स्टेज I

  • CBT स्टेज I के सलेबस में 4 सब्जेक्ट शामिल हैं: 1. जनरल अवेयरनेस, 2. मैथमेटिक्स, 3. मेंटल एबिलिटी व 4. जनरल साइंस।
  • एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन के साथ मल्टीपल च्वाइंस आंसर शामिल होंगे। 

CBT स्टेज II

  • CBT स्टेज 2 के सलेबस को दो पार्ट में डिवाइड किया गया है:-
  • पार्ट A: मैथमेटिक्स, जनरल इंटलीजेंस एंड रिजनिंग एंड बेसिक साइंस और इंजीनियरिंग जैसे सब्जेक्ट शामिल होंगे।
  • पार्ट B: यह पार्ट योग्यता प्रकृति (various trade subjects) का है। इसमें विभिन्न बिजिनेस सब्जेक्ट्स से क्वेश्चन शामिल किए गए हैं।

RRB ALP एग्जाम 2024 के लिए कैसे होगा कंप्यूटर-बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT)?
सीबीएटी सेलेक्शन प्रॉसेस का तीसरा स्टेज है और कैंडिडेटों की संज्ञानात्मक क्षमताओं (cognitive abilities)और डिसीजन मेकिंग स्किल का टेस्ट करता है। इस स्टेज को पास करने के लिए कैंडिडेटों को कम से कम 42 नंबर प्राप्त करने होंगे। कैंडिडेटों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट और आगे के इंस्ट्रक्शन के लिए रेगुलर ऑफिसियल RRB वेबसाइट चेक करते रहें।


ये भी पढ़ें...
सरकारी योजना: बेटी पैदा होते ही सरकार उठाती जिम्मेदारी! इस स्कीम का यूं उठाएं लाभ