शिवराज ने कहा प्रियंका से...
14, May 2019, 2:15 PM IST
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रियंका गांधी के पहली बार मध्य प्रदेश बतौर राजनेता और कांग्रेस के महासचिव के तौर पर आने पर स्वागत करते हुए कहा कि आप महाकाल के दरबार में हैं आपके साथ मुख्य मंत्री कमलनाथ जी हैं आप उनसे पूछिए कि कांग्रेस ने चुनाव के पहले सभी किसानों का कर्जा माफ करने की बात वचन पत्र में कही थी लेकिन कमलनाथ जी ने सरकार का जो पहला आदेश निकाला उसमें अल्पकालीन ऋण माफी की बात कही गई है । लाखो लाख किसान ठगे गए है ।मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वयं झूठ बोल रहे हैं और आपके भाई से मंच दर मंच झूठ बुलवा रहे हैं । उन्हें भ्रमित कर रहे है । आप कमलनाथ जी से पूछिए कि वह किसानों का कर्जा कब तक माफ करेंगे ।