Beyond News

आखिर क्यों वायरल है ये पाकिस्तानी चायवाला, लंदन में खोला है कैफे

Image credits: Instagram

7 साल पहले वायरल हुई थी तस्वीर

करीबन 7 साल पहले पाकिस्तानी चायवाले अरशद की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी। जिसने रातों रात उन्‍हें मशहूर कर दिया।

Image credits: Instagram

हैंडसम हैं नीली आंखों वाले अरशद

नीली आंखों वाले अरशद बेहद खूबसूरत हैं। इसी वजह से वह इंटरनेट पर वायरल हो गए।

Image credits: Instagram

एक क्लिक ने बदल दी किस्मत

2016 में अरशद की तस्वीर एक फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाला था। जो वायरल हुआ और अरशद इंटरनेट पर छा गए।

Image credits: Instagram

मॉडलिंग के प्रपोजल भी आएं

यह तस्वीर लोगों को इतनी पसंद नहीं आई कि अरशद के पास मॉडलिंग के प्रपोजल आने लगें।

Image credits: Instagram

खड़ा कर चुके हैं बिजनेस

एक तस्वीर ने अरशद की जिंदगी रातों रात बदल कर रख दी। जिसकी वजह से आज वह अपना एक बिजनेस खड़ा कर चुके हैं। 

Image credits: Instagram

पाकिस्तान के कई शहरों में चायवाला कैफे

साल 2020 में अरशद ने इस्लामाबाद में खुद का चाय का कैफे शुरु किया। पाकिस्तान के कई शहरों में उनके चाय के कैफे हैं।

Image credits: Instagram

अब लंदन में खोला है कैफे

अब अरशद ने लंदन के इलफोर्ड लेन पर चायवाला के नाम से एक कैफे ओपेन किया है। इसी वजह से वह एक बार फिर चर्चा मे हैं। 

Image credits: Instagram

ब्रांड बन चुका है चायवाला

चायवाला अब उनके नाम से जुड़ चुका है और एक ब्रांड बन चुका है। इसी के तहत वह अपने टी शॉप की चेन खोल रहे हैं।

Image credits: Instagram

लंदन में रहने की है योजना

आने वाले समय में अरशद की भी लंदन में ही रहने की योजना है। 

Image credits: Instagram

सीमा हैदर के बाद ये विदेशी महिला भी प्रेमी से मिलने पहुंची झारखंड