Beyond News

रेलवे स्टेशन का नाम सुन आ जाएगी शर्म , किसी के सामने नहीं ले सकते नाम

Image credits: our own

कुत्ता

कर्नाटक के कूर्ग क्षेत्र में एक छोटा सा रेलवे स्टेशन है जिसका नाम है कुत्ता (Kutta station)। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती लोगों को बहुत पसंद आती है।

Image credits: our own

सुअर

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक गांव है जिसका नाम सुअर (Suar station) है और इसके रेलवे स्टेशन का नाम भी सुअर रेलवे स्टेशन है इ।
 

Image credits: our own

साली रेलवे स्टेशन (Sali Railway Station)

साली रेलवे स्टेशन स्टेशन जोधपुर जिले में डूडू नामक स्थान में स्थित है। यह स्टेशन उत्तरी-पश्चिमी रेलवे से जुड़ा हुआ है।\

Image credits: our own

काला बकरा

जलंधर में एक गांव का रेलवे स्टेशन है जिसका नाम है काला बकरा (Kala Bakra). ये जगह भारतीय सैनिक गुर्बचन सिंह के लिए फेमस है जिन्हें अंग्रेजों से सम्मान मिला था.

Image credits: our own

नाना रेलवे स्टेशन (Nana Railway Station)

नाना रेलवे स्टेशन राजस्थान में मौजूद है। यह रेलवे स्टेशन सूबे के सिरोही पिंडवारा नामक जगह पर स्थित है।

Image credits: our own

भागा रेलवे स्टेशन (Bhaga Railway Station)

यह रेलवे स्टेशन झारखंड में है।  इसका नाम भागा क्यों पड़ा यह तो हमें नहीं पता, लेकिन आपकी ट्रेन छूट रही हो तो आपको भागना जरूर पड़ सकता है।

Image credits: our own

बाप रेलवे स्टेशन

राजस्थान के जोधपुर में स्थित है बाप रेलवे स्टेशन। इसके पास जोधपुर जंक्शन प्रमुख रेलवे स्टेशन है।इस स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनें रुकती हैं।

Image credits: our own

भैंसा रेलवे स्टेशन (Bhainsa Railway Station)

इस रेलवे स्टेशन का नाम तेलंगाना के निर्मल जिले में स्थित भैंसा शहर के नाम पर रखा गया है।


 

 

Image credits: our own

सहेली रेलवे स्टेशन (Saheli Railway Station)

 यह स्टेशन मध्य प्रदेश के भोपाल और इटारसी के पास स्थित है। यह मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन में आता है।

Image credits: our own
Find Next One