Beyond News
कर्नाटक के कूर्ग क्षेत्र में एक छोटा सा रेलवे स्टेशन है जिसका नाम है कुत्ता (Kutta station)। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती लोगों को बहुत पसंद आती है।
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक गांव है जिसका नाम सुअर (Suar station) है और इसके रेलवे स्टेशन का नाम भी सुअर रेलवे स्टेशन है इ।
साली रेलवे स्टेशन स्टेशन जोधपुर जिले में डूडू नामक स्थान में स्थित है। यह स्टेशन उत्तरी-पश्चिमी रेलवे से जुड़ा हुआ है।\
जलंधर में एक गांव का रेलवे स्टेशन है जिसका नाम है काला बकरा (Kala Bakra). ये जगह भारतीय सैनिक गुर्बचन सिंह के लिए फेमस है जिन्हें अंग्रेजों से सम्मान मिला था.
नाना रेलवे स्टेशन राजस्थान में मौजूद है। यह रेलवे स्टेशन सूबे के सिरोही पिंडवारा नामक जगह पर स्थित है।
यह रेलवे स्टेशन झारखंड में है। इसका नाम भागा क्यों पड़ा यह तो हमें नहीं पता, लेकिन आपकी ट्रेन छूट रही हो तो आपको भागना जरूर पड़ सकता है।
राजस्थान के जोधपुर में स्थित है बाप रेलवे स्टेशन। इसके पास जोधपुर जंक्शन प्रमुख रेलवे स्टेशन है।इस स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनें रुकती हैं।
इस रेलवे स्टेशन का नाम तेलंगाना के निर्मल जिले में स्थित भैंसा शहर के नाम पर रखा गया है।
यह स्टेशन मध्य प्रदेश के भोपाल और इटारसी के पास स्थित है। यह मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन में आता है।