कश्मीरी केसर का कमाल, 1 किलो केसर की कीमत 3 लाख के पार
beyond-news Aug 08 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Getty
Hindi
दुनिया भर में मशहूर है कश्मीर का केसर
घाटी के केसर की अपनी अलग पहचान है जिस कारण यह लाखों की कीमत में बिकता है।
Image credits: Getty
Hindi
'लाल सोना' नाम से भी जाना जाता है केसर
दुनिया के सबसे महंगे मसालों में से एक केसर को 'लाल सोना' कहा जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
भारत के किस राज्य में होता है सबसे अधिक केसर का उत्पादन?
भारत में सबसे ज्यादा केसर की खेती करने वाला राज्य जम्मू-कश्मीर है।
Image credits: Getty
Hindi
चुनौती भरा काम है केसर की खेती करना
केसर की खेती करना टास्क से कम नहीं। इसके पौधे को उगाना और उनमें फूलों को चुनना बड़ी चुनौती है।
Image credits: Getty
Hindi
सोने से ज्यादा महंगा है कश्मीरी केसर
केसर क्रोकस की खेती मुख्य रूप से ईरान और कश्मीर में होती है। यह सोने से भी ज्यादा महंगा है।
Image credits: Getty
Hindi
कश्मीर के 1 ग्राम केसर की कीमत 650 रुपए
कश्मीर में पैदा होने वाले 1 ग्राम केसर की कीमत ₹650 है। जबकि 1 ग्राम चांदी की कीमत सिर्फ ₹73 है।
Image credits: Getty
Hindi
कश्मीरी केसर को जीआई टैग मिलने के बाद कीमतों में बढ़ोतरी
जीआई टैग मिलने के बाद कश्मीरी केसर की कीमत में 63% से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई। 10 ग्राम कश्मीरी केसर 3200 रुपये से में बिकता है और 1 किलोग्राम की कीमत तीन लाख रुपए से अधिक है।
Image credits: Getty
Hindi
हाथ से चुना जाता है कश्मीरी केसर
केसर के बैंगनी फूल में तीन कोंपल होती है जिन्हें हाथ से चुनकर अलग कर सुखााया जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
1 किलो केसर बनाने के लिए लाखों फूलों की जरूरत
कुछ ग्राम केसर बनाने के लिए हजारों फूलों की जरूरत होती है जबकि 1 किलो केसर बनाने में डेढ़ लाख से ज्यादा फूल लगते हैं।