कश्मीरी केसर का कमाल, 1 किलो केसर की कीमत 3 लाख के पार
Hindi

कश्मीरी केसर का कमाल, 1 किलो केसर की कीमत 3 लाख के पार

दुनिया भर में मशहूर है कश्मीर का केसर
Hindi

दुनिया भर में मशहूर है कश्मीर का केसर

घाटी के केसर की अपनी अलग पहचान है जिस कारण यह लाखों की कीमत में बिकता है।

Image credits: Getty
'लाल सोना' नाम से भी जाना जाता है केसर
Hindi

'लाल सोना' नाम से भी जाना जाता है केसर

दुनिया के सबसे महंगे मसालों में से एक केसर को 'लाल सोना' कहा जाता है।

Image credits: Getty
भारत के किस राज्य में होता है सबसे अधिक केसर का उत्पादन?
Hindi

भारत के किस राज्य में होता है सबसे अधिक केसर का उत्पादन?

भारत में सबसे ज्यादा केसर की खेती करने वाला राज्य जम्मू-कश्मीर है।

Image credits: Getty
Hindi

चुनौती भरा काम है केसर की खेती करना

केसर की खेती करना टास्क से कम नहीं। इसके पौधे को उगाना और उनमें फूलों को चुनना बड़ी चुनौती है।

Image credits: Getty
Hindi

सोने से ज्यादा महंगा है कश्मीरी केसर

केसर क्रोकस की खेती मुख्य रूप से ईरान और कश्मीर में होती है। यह सोने से भी ज्यादा महंगा है।

Image credits: Getty
Hindi

कश्मीर के 1 ग्राम केसर की कीमत 650 रुपए

कश्मीर में पैदा होने वाले 1 ग्राम केसर की कीमत ₹650 है। जबकि 1 ग्राम चांदी की कीमत सिर्फ ₹73 है।
 

Image credits: Getty
Hindi

कश्मीरी केसर को जीआई टैग मिलने के बाद कीमतों में बढ़ोतरी

 जीआई टैग मिलने के बाद कश्मीरी केसर की कीमत में 63% से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई। 10 ग्राम कश्मीरी केसर 3200 रुपये से में बिकता है और 1 किलोग्राम की कीमत तीन लाख रुपए से अधिक है।

Image credits: Getty
Hindi

हाथ से चुना जाता है कश्मीरी केसर

केसर के बैंगनी फूल में तीन कोंपल होती है जिन्हें हाथ से चुनकर अलग कर सुखााया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

1 किलो केसर बनाने के लिए लाखों फूलों की जरूरत

कुछ ग्राम केसर बनाने के लिए हजारों फूलों की जरूरत होती है जबकि 1 किलो केसर बनाने में डेढ़ लाख से ज्यादा फूल लगते हैं।

Image credits: Getty

मिलिए सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल से, वीडियो देख खा जाएंगे धोखा

सोशल मीडिया पर छाया ‘लप्पू सा सचिन..झींगुर सा लड़का’, मीम्स वायरल

अब व्हाट्सएप पर भेजा रेड इमोजी तो खैर नहीं ! हो सकती है सजा

वर्कर ने बॉस को भेजा ऐसा मैसेज, जिसे पढ़ रह जाएंगे सन्न !