Beyond News
आपने बचपन से सुना होगा कि फलों का राजा आम, जंगल का राजा शेर और सब्जियों का राजा आलू है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर समुद्र का राजा कौन है?
बचपन से लेकर अभी तक आपने सोशल साइंस तो पढ़ी होगी और अनसुने तथ्यों के बारे में भी जाना होगा लेकिन इस सवाल का जवाब बहुत से लोग नहीं जानते कि आखिर समुद्र का राजा कौन है?
आपने कभी सी लॉयन के बारे में सुना है? नहीं सुना है तो आप जान लीजिए जल का राजा सी लॉयन को कहते हैं।
सी लॉयन भी जंगल की राजा यानी शेर की तरह दहाड़ ता है और इसकी आवाज से समुद्री जीव भाग जाते हैं।
शेर की तरह सी लॉयन की मूछें होती है जो इसे अन्य स्तनधारियों से अलग करती हैं।
सी लायन लगातार पानी के अंदर 20 मिनट तक रह सकता है।
सी लॉयन जमीन से लेकर पानी तक कि अपने पंजों से ही चलता है। इनमें इतना ज्यादा लचीलापन होता है कि पानी से लेकर बाहर तक मैं अपने शरीर को बड़ी आराम से मोड़ लेते हैं।
समुद्र के राजा को उनके मोटी और सिल्की बाल थोड़ा सा अलग बनाते हैं और यह जानवर सील की प्रजाति के होते हैं। लॉयन को रेस्पबेरी आइसलैंड के पत्थरों पर पड़े हुए देखा जा सकता है।