Biography

पढ़ाई में हमेशा आगे रहीं परिणीति चोपड़ा, ट्रिपल ऑनर्स, फिर की ये जॉब

Image credits: Getty

जन्म

परिणीति चोपड़ा का जन्म 22 अक्टूबर 1988  भारत के हरियाणा के अंबाला में एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था। पिता पवन चोपड़ा एक बिजनेस मैन हैं जबकि मां रीना चोपड़ा कलाकार हैं। 

Image credits: Getty

कितनी पढ़ी लिखी हैं परिणीति चोपड़ा ?

कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी,अंबाला से स्कूली शिक्षा। संगीत में अनॉर्स की डिग्री ली है। मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल इंग्लैंड से बिजनेस,फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की।

Image credits: Getty

पढ़ाई में रही अव्वल

परिणीति को पढ़ना पसंद है यही वजह है कि 12वीं कक्षा तक लगातार अपनी कक्षा में टॉप 3 में शुमार रहीं।

Image credits: Getty

एसएससी परीक्षा टॉपर

उन्होंने एसएससी परीक्षा में पूरे भारत में प्रथम स्थान हासिल किया था और भारत की तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने उन्हें पुरस्कार प्रदान किया था।

Image credits: Getty

टीम लीडर

इंग्लैंड के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल में पढ़ाई के दौरान, उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के लिए मैचों के दौरान कैटरिंग के लिए टीम लीडर के रूप में काम किया।

Image credits: Getty

बैंकर बनने का सपना रहा अधूरा

2009 में यूनाइटेड किंगडम में आर्थिक मंदी के कारण परिणीति चोपड़ा का इनवेस्टमेंट बैंकर बनने का सपना अधूरा रह गया, जिससे उनके लिए लंदन में नौकरी ढूंढना चुनौतीपूर्ण हो गया था।

Image credits: Getty

पीआर की नौकरी

वह भारत लौट आईं और उन्हें यशराज फिल्म्स में पीआर की भूमिका मिल गई। फिल्म 'बैंड बाजा बारात' (2010) के प्रमोशन पर काम करते समय परिणीति अभिनय की ओर आकर्षित हुईं।

Image credits: Getty

एक्टिंग का जुनून सवार हुआ

इस नए जुनून ने उन्हें अभिनेता बनने के अपने सपने को आगे बढ़ाने के लिए नौकरी छोड़ने का निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया।

Image credits: Getty

रानी मुखर्जी हैं आदर्श

परिणीति चोपड़ा रानी मुखर्जी को अपना आदर्श मानती हैं और उन्हें अभिनय में करियर बनाने के लिए प्रेरित करने का श्रेय देती हैं। 

Image credits: Getty

ट्रेंड स्कूबा डाइवर

परिणीति चोपड़ा एक शौकीन और ट्रेंड स्कूबा डाइवर हैं,  9 साल की कठिन ट्रेनिंग में उन्होंने यह कला सीखी है।  उन्हें 2023 में 'मास्टर स्कूबा डाइवर' का प्रतिष्ठित खिताब जीता था।
 

Image credits: Getty

ट्रेंड हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका

परिणीति एक प्रशिक्षित हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका हैं। वह अंबाला में अपने परिवार के साथ रह रही थीं, तब उन्होंने आगरा घराने से संबंधित एक गुरु से औपचारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया था।

Image credits: Getty

इस नामी कॉलेज से पढ़ी हैं कृति सेनन,एक्टिंग के लिए ठुकराई थी 2 जॉब ऑफर