अरबाज खान की दुल्हनियां संग बेटे अरहान ने किया डांस,Video वायरल
Hindi

अरबाज खान की दुल्हनियां संग बेटे अरहान ने किया डांस,Video वायरल

पापा की शादी में बेटे स्पेशल परफार्मेंस
Hindi

पापा की शादी में बेटे स्पेशल परफार्मेंस

अरबाज खान की शादी में उनका बेटा अरहान खान बेहद खुश नजर आए। इतना ही नहीं,अरहान ने पापा की निकाह सेरेमनी में स्पेशल परफॉर्मेंस भी दी।

Image credits: instagram
बेटे पर प्यार लुटाते दिखे अरबाज खान
Hindi

बेटे पर प्यार लुटाते दिखे अरबाज खान

अरबाज खान ने 56 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बनें। चाहे ये उनकी दूसरी शादी हो पर वह अपने बेटे अरहान पर प्यार लुटाते दिखे।

Image credits: instagram
अरबाज ने बेटे संग गाया गाना
Hindi

अरबाज ने बेटे संग गाया गाना

शादी में सबकी नजरें अरहान खान पर टिकी रहीं। पापा की दूसरी शादी से वह बेहद खुश नजर आए। उन्होंने पापाअरबाज संग गाया भी गाया। 

Image credits: instagram
Hindi

अरबाज ने किया पत्नी संग डांस

निकाह सेरेमनी के कई वीडियो वायरल हुए हैं। जिसमें अरबाज खान पत्नी शौरा खान के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने तेरे मस्त-मस्त दो नैन गाने में डांस किया।

Image credits: instagram
Hindi

शौरा खान ने भी किया गजब डांस

अरबाज खान और शौरा खान ने वेडिंग डे को स्पेशल बनाने में कोई कमी नहीं रखी। दोनों ने एक साथ जमकर डांस किया। जिसके कई वीडियो सामने आए हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

दूसरी मां संग भी अरहान की बॉन्डिंग

अरहान खान की अरबाज खान की दूसरी वाइफ शौरा खान के साथ अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली। तीनों की फोटो खूब वायरल हो रही है।

Image credits: instagram
Hindi

आखिर कौन है शौरा खान ?

अरबाज खान की दुल्हनियां शौरा खान पेशे से फेमस मेकअप आर्टिस्ट हैं। दोनों की मुलाकात फिल्म सेट पर हुई थी जहां से प्यार परवान चढ़ा और बात शादी तर पहुंच गई।
 

Image credits: instagram

21 साल का बेटा बनेगा बाराती, 56 की उम्र में अरबाज खान की दूसरी शादी

Year Ender: 2023 में एनिमल से लेकर लियो तक,इन 10 मूवीज ने उड़ाया गर्दा

जल्द दूसरी शादी करेंगे अरबाज खान, रवीना टंडन की खासमखास से हुआ प्यार !

250 करोड़ नेटवर्थ, प्राइवेट जेट, आलीशान जिंदगी जीते हैं प्रभास