Bollywood

स्वतंत्रता दिवस पर 11 साल में ये 14 बड़ी हिंदी फ़िल्में आईं, ऐसा रहा हाल

Image credits: Facebook

सनी देओल की 'ग़दर 2'

इस फिल्म ने तीन दिन में 134.88 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर घोषित हो चुकी है। 

Image credits: Facebook

अक्षय कुमार की 'OMG 2'

फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई और बेहतर परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने तीन दिन में 43.11 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। 

Image credits: Facebook

फ्लॉप 'रक्षा बंधन'

अक्षय कुमार की यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज हुई। इसका कलेक्शन 44.39 करोड़ रुपए रहा था।

Image credits: Facebook

फ्लॉप 'लाल सिंह चड्ढा'

आमिर खान स्टारर इस फिल्म ने 58.73 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज हुई थी।

Image credits: Facebook

सेमी हिट रही 'बाटला हाउस'

जॉन अब्राहम की यह फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज हुई और इसने 87.22 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे।

Image credits: Facebook

सुपरहिट 'मिशन मंगल'

इस फिल्म का कलेक्शन करीब 202.98 करोड़ रुपए था। 15 अगस्त 2019 को आई इस फिल्म के हीरो अक्षय कुमार हैं।

Image credits: Facebook

सुपरहिट 'सत्यमेव जयते'

फिल्म के लीड हीरो जॉन अब्राहम हैं। 15 अगस्त 2018 को रिलीज हुई इस फिल्म ने 80.50 करोड़ रुपए कमाए थे। 

Image credits: Facebook

एवरेज रही 'गोल्ड'

104.72 करोड़ रुपए कमाकर एवरेज प्रदर्शन करने वाली अक्षय कुमार की यह फिल्म 15 अगस्त 2018 को रिलीज हुई थी। 

Image credits: Facebook

सेमी हिट 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा'

अक्षय कुमार की इस फिल्म का कलेक्शन 134.22 करोड़ रुपए था। फिल्म 11 अगस्त 2017 को रिलीज हुई थी।

Image credits: Facebook

फ्लॉप 'मोहनजो दारो'

अक्षय कुमार की इस फिल्म का कलेक्शन 134.22 करोड़ रुपए था। फिल्म 11 अगस्त 2017 को रिलीज हुई थी। 

Image credits: Facebook

हिट रही 'रुस्तम'

अक्षय कुमार की यह फिल्म 12 अगस्त 2016 को आई। फिल्म का कलेक्शन 127.49 करोड़ रुपए रहा था।

Image credits: Facebook

अक्षय कुमार की 'ब्रदर्स' फ्लॉप

फिल्म ने 82.47 करोड़ रुपए कमाए थे। 14 अगस्त 2016 को यह रिलीज हुई थी। 

Image credits: Facebook

सुपरहिट 'सिंघम रिटर्न्स'

2014 में 15 अगस्त को यह फिल्म रिलीज। अजय देवगन लीड हीरो थे। फिल्म की कमाई 140 करोड़ रुपए से ज्यादा थी। 
 

Image credits: Facebook

फ्लॉप 'वन अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा'

अक्षय कुमार की फिल्म 15 अगस्त 2013 को रिलीज हुई। सिर्फ 61 करोड़ रुपए कमा सकी।

Image credits: Facebook
Find Next One