जब नौकरी से टर्मिनेट कर दी गईं थीं Parineeti Chopra- ये थी  bad habit
Hindi

जब नौकरी से टर्मिनेट कर दी गईं थीं Parineeti Chopra- ये थी bad habit

Hindi

पढ़ने में बहुत तेज़ थीं परिणीति

 परिणीति बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी थी, उन्होंने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल इंग्लैंड से फाइनेंस, बिजनेस और इकॉनमिक्स से पढ़ाई की है। 

Image credits: our own
Hindi

Rani Mukherji की पीए रह चुकीं है परिणीति

यशराज बैनर के लिए काम करने के साथ-साथ परिणीत चोपड़ा रानी मुखर्जी की पीए के रूप में भी काम किया था।

Image credits: our own
Hindi

हवाई जहाज से परिणीति को लगता है डर

परिणीति हवाई सफर  से डरती हैं । जहाज जब लैंड होता है, तब परिणीति काफी ज्यादा डर जाती हैं।

Image credits: our own
Hindi

परिणीति चोपड़ा क्लासिकल सिंगर हैं

परिणीति  क्लासिकल सिंगर हैं।  उन्होंने कई गाने गए हैं जो काफी वायरल हुए है। 

Image credits: our own
Hindi

राष्ट्रपति से मिल चुका है परिणीति को सम्मान

परिणीति ने 12वीं में टॉप किया था, इस वजह से उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति ने सम्मानित किया गया था। 

Image credits: our own
Hindi

नौकरी से निकाली गई थीं परिणीति

परिणीति चोपड़ा को नौकरी से निकाला दिया गया था। वो पेशे से बैंकर थीं  इंवेस्टमेंट बैंकिंग में  करियर बनाना चाहती थी। लेकिन किसी कारण  से नौकरी से निकाल दिया गया था।

Image credits: our own
Hindi

परिणीति को है स्किन बाइटिंग 'की आदत

परिणीति को अपनी उंगलियों के नाखूनों के आसपास की स्किन को दांतों से काटने की आदत है।

Image credits: our own

Animal song: रश्मिका-रणबीर के KISS ने इंटरनेट पर लगा दी आग!

Big B Bday: अमिताभ और रानी मुखर्जी के LipLock से नाराज थी जया बच्चन?

Rekha birthday-जब अक्षय कुमार और रेखा हो गए थे क्लोज़- नाराज़ थीं रवीना

30 साल से Farzana है Rekha की लिवइन पार्टनर- साए की तरह रहती है साथ