Cricket
आईसीसी ने क्रिकेट के नियमों में कुछ खास बदलाव किया है। इस बदले नियम को विश्वकप के बाद से ही लागू कर दिया गया है। नियमों में बदलाव से गेंदबाजों के साथ कप्तान की परेशानी बढ़ गई है।
आसीसी के नए नियम के तहत दो ओवरों के बीच का टाइम गैप 60 सेकेंड से ज्यादा नहीं होना चाहिए। यानी एक ओवर के बाद दूसरा ओवर 60 सेकेंड के अंदर ही शुरू हो जाना चाहिए।
आईसीसी के नए नियम के तहत तीन बार यदि दो ओवरों के बीच 60 सेकेंड से अधिक का समय लगता है तो विपक्षी टीम को 5 रन अतिरिक्त दिए जाएंगे।
आईसीसी ने इस नए नियम को दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक ट्रायल पर लागू किया है। ट्रायल कारगर साबित हुआ तो आईसीसी इसे पूरी तरह से लागू कर सकता है।
आईसीसी के 60 सेकेंड नियम को फॉलो करने के लिए अंपायर को स्टॉप वॉच दी जाएगी ताकि वह गेंदबाजी करने वाली टीम के टाइम का ध्यान रख सके।
अंतिम ओवरों में क्रूशियल मैच में यदि बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 रन मिल जाते हैं तो यह गेम का रुख भी बदल सकते हैं। 5 अतिरिक्त रन हारी बाजी भी जिता सकते हैं।