कैसा बर्थ डे पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन? खुल गया राज
Hindi

कैसा बर्थ डे पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन? खुल गया राज

11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का बर्थडे
Hindi

11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का बर्थडे

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 81 साल के हो जाएंगे। उम्र के इस पड़ाव पर भी वह एक्टिव हैं।

Image credits: Getty
'कौन बनेगा करोड़पति 15' में बिजी हैं अमिताभ
Hindi

'कौन बनेगा करोड़पति 15' में बिजी हैं अमिताभ

​अमिताभ बच्चन टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में बिजी हैं। साथ ही उनकी मूवी गणपत भी रिलीज होने वाली है।

Image credits: Getty
बर्थडे पर बड़ा सेलिब्रेशन नहीं
Hindi

बर्थडे पर बड़ा सेलिब्रेशन नहीं

वैसे तो अमिताभ बच्चन का बर्थडे बहुत खास होता है। पर इस बार कोई बड़ा सेलिब्रेशन होने की उम्मीद नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

बर्थडे पर क्या है प्लानिंग

अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर परिवार के सभी मेंबर्स के साथ डिनर की प्लानिंग है।

Image credits: Getty
Hindi

अमिताभ को पसंद है वर्किंग बर्थडे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ बच्चन को वर्किंग बर्थडे पसंद है। शूटिंग के दौरान वह सबसे ज्यादा खुश होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

यह है उनका सबसे बड़ा बर्थडे Gift

उनके लिए सबसे बड़ा बर्थडे Gift इसी महीने रिलीज होने वाली उनकी मूवी गणपत है।

Image credits: Getty
Hindi

यह होता है अमिताभ के लिए सबसे कीमती Gift

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या के हाथ से बना बर्थडे उनके लिए सबसे कीमती गिफ्ट होता है।

Image credits: Getty
Hindi

परिवार लाता है चेहरे पर मुस्कान

अमिताभ बच्चन का परिवार जब उनके पास होता है तो नाती-नातिन और पोती चेहरे पर मुस्कान लाते हैं।

Image credits: Getty

Rekha birthday-जब अक्षय कुमार और रेखा हो गए थे क्लोज़- नाराज़ थीं रवीना

30 साल से Farzana है Rekha की लिवइन पार्टनर- साए की तरह रहती है साथ

कितने पढ़े लिखे हैं Salman Khan ,क्या सचमुच कॉलेज ड्राप आउट हैं ?

Israel Hamas war - जंग के दरमियान फंसी एक्ट्रेस Nushrratt Bharuccha