कैसा बर्थ डे पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन? खुल गया राज

Entertainment

कैसा बर्थ डे पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन? खुल गया राज

Image credits: Getty
<p>सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 81 साल के हो जाएंगे। उम्र के इस पड़ाव पर भी वह एक्टिव हैं।</p>

11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का बर्थडे

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 81 साल के हो जाएंगे। उम्र के इस पड़ाव पर भी वह एक्टिव हैं।

Image credits: Getty
<p>​अमिताभ बच्चन टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में बिजी हैं। साथ ही उनकी मूवी गणपत भी रिलीज होने वाली है।</p>

'कौन बनेगा करोड़पति 15' में बिजी हैं अमिताभ

​अमिताभ बच्चन टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में बिजी हैं। साथ ही उनकी मूवी गणपत भी रिलीज होने वाली है।

Image credits: Getty
<p>वैसे तो अमिताभ बच्चन का बर्थडे बहुत खास होता है। पर इस बार कोई बड़ा सेलिब्रेशन होने की उम्मीद नहीं है।</p>

बर्थडे पर बड़ा सेलिब्रेशन नहीं

वैसे तो अमिताभ बच्चन का बर्थडे बहुत खास होता है। पर इस बार कोई बड़ा सेलिब्रेशन होने की उम्मीद नहीं है।

Image credits: Getty

बर्थडे पर क्या है प्लानिंग

अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर परिवार के सभी मेंबर्स के साथ डिनर की प्लानिंग है।

Image credits: Getty

अमिताभ को पसंद है वर्किंग बर्थडे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ बच्चन को वर्किंग बर्थडे पसंद है। शूटिंग के दौरान वह सबसे ज्यादा खुश होते हैं।

Image credits: Getty

यह है उनका सबसे बड़ा बर्थडे Gift

उनके लिए सबसे बड़ा बर्थडे Gift इसी महीने रिलीज होने वाली उनकी मूवी गणपत है।

Image credits: Getty

यह होता है अमिताभ के लिए सबसे कीमती Gift

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या के हाथ से बना बर्थडे उनके लिए सबसे कीमती गिफ्ट होता है।

Image credits: Getty

परिवार लाता है चेहरे पर मुस्कान

अमिताभ बच्चन का परिवार जब उनके पास होता है तो नाती-नातिन और पोती चेहरे पर मुस्कान लाते हैं।

Image credits: Getty

Rekha birthday-जब अक्षय कुमार और रेखा हो गए थे क्लोज़- नाराज़ थीं रवीना

30 साल से Farzana है Rekha की लिवइन पार्टनर- साए की तरह रहती है साथ

कितने पढ़े लिखे हैं Salman Khan ,क्या सचमुच कॉलेज ड्राप आउट हैं ?

Israel Hamas war - जंग के दरमियान फंसी एक्ट्रेस Nushrratt Bharuccha