Entertainment
केबीसी 15 इन दिनों सुखियो में है। शो का एक वीडियो चर्चा बटोर रहा है।
अमिताभ बच्चन उस वीडियो में बता रहे हैं कि वह क्यों हर जन्म में बिग बी ही बनना चाहते हैं।
एक फैन ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि सर एक इंटरव्यू में आपसे पूछा गया था कि क्या आप इस जन्म से संतुष्ट हैं।
फैन ने अमिताभ से कहा कि आपने यह भी कहा था कि आप हर जन्म में अमिताभ बच्चन बनना चाहेंगे।
फैन ने कहा कि वह भी यही चाहेगा कि यही ओरिजिनल अमिताभ बच्चन हर जन्म में अमिताभ बच्चन ही रहे।
अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह हर जन्म में अपने मां-बाबूजी का बेटा बनना चाहते हैं।
बिग बी ने कहा कि वह इसीलिए हर जन्म में अमिताभ बच्चन बनना चाहते हैं। ये कहते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए।
Women Reservation Bill: लाल साड़ी में Tamannaah Bhatia पहुंचीं संसद
ब्रेकअप से दुखी बेबो ने सैफ को किया 3 बार रिजेक्ट, फिर ऐसे कहा Yes
कंगना रनौत को 'INDIA' से नहीं ऐतराज, बताई अपनी पसंद
एंटीलिया में सेलेब्स ने यूं की बप्पा की पूजा, देखें इनसाइड फोटोज