Entertainment

क्या आपके डिम्पल को Kiss कर सकती हूं ? SRK ने दिया फैन को करारा जवाब

 

 

 

Image credits: our own

Shahrukh Khan ने अपने फैंस के लिए wednesday को #Asksrk सेशन रखा

शाहरुख़ अपने फैंस के लिए अक्सर Twitter पर #AskSrk सेशन रखते हैं जिसमे वो सबके सवालों के जवाब देते हैं । 

Image credits: our own

#Asksrk सेशन में SRK फैंस को देते हैं मज़ेदार रिप्लाई

इस सेशन का फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते हैं और शाहरुख़ भी अपने फैंस को मज़ेदार जवाब देकर संतुष्ट करते हैं ।

 

Image credits: our own

पहले #asksrk सेशन सन्डे को होता था

king khan के सवाल जवाब का  का सेशन पहले सन्डे को होता था लेकिन अब ये सेशन हर एक दो दिन पर होता है।

Image credits: our own

सेशन में फैन ने Shahrukh से पूछा अजीब सवाल

 शाहरुख़ से एक फैन ने सवाल किया 'क्या मैं आपके डिंपल पर किस  कर सकती हूं'

Image credits: our own

शाहरुख़ ने दिया मज़ेदार रिप्लाई

शाहरुख़ के जवाब को सुन कर फैंस उनके ह्यूमर की तारीफ किये बगैर न रह सके। 

Image credits: our own

शाहरुख़ ने क्या जवाब दिया आप भी पढ़ें

शाहरुख़ ने जवाब दिया कौन से गाल पर दाएं या बाएं , प्लीज़ एडवांस बुकिंग कर लो। 

Image credits: our own

शाहरुख़ की हाज़िर जवाबी के सब हो जाते हैं कायल

#asksrk सेशन में शाहरुख़ के आईक्यू पावर की सब तारीफ करते हैं ।

Image credits: our own

फैंस को है dunki का इंतज़ार

जवान का तूफ़ान अभी थमा नहीं है की फैंस KING KHAN की upcoming मूवी Dunki को लेकर उत्साहित हैं। 

Image credits: our own

वहीदा रहमान का था वे एक बड़ा सपना, जो हो गया सच

मोनालिसा ने पहनी ऐसे ड्रेस की मच गई हायतौबा

50 की उम्र में मलाइका के मूव्स देख फैंस बोले- Age is just a number

परिणीति चोपड़ा ने शादी में लगाई मिनिमल मेहंदी,आलिया भट्ट को किया फॉलो