Entertainment

अच्छा तो ये हैं तृप्ति डिमरी के बॉयफ्रेंड ?

Image credits: our own

तृप्ति डिमरी चोरी-छिप किसी को डेट कर रही

रिपोर्ट्स के अनुसार ‘एनिमल’ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी सैम मर्चेंट (Sam Merchant) को डेट कर रही हैं।

Image credits: our own

तृप्ति की इंस्टा स्टोर से हुआ खुलासा

 दरअसल, इन दिनों तृप्ति शादी एंजॉय कर रही हैं, जहां से वो लगातार तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। इन तस्वीरो में वो सैम मर्चेंट के साथ नज़र आ रही हैं। 

Image credits: our own

फोटो के बाद तृप्ति के अफेयर की चर्चा

इस फोटो के सामने आने के बाद से ही ये चारों तरफ चर्चा होनी शूरू हो गई है कि तृप्ति डिमरी सैम मर्चेंट को डेट कर रहीं हैं।

Image credits: our own

होटल चलाते हैं सैम

सैम  मॉडलिंग के साथ साथ गोवा में ‘वॉटर बीच लाउंज एंड ग्रील’ नाम से अपना खुद का क्लब और होटल चलाते हैं। 

Image credits: our own

कौन हैं सैम मर्चेंट

सैम मर्चेंट के बारे में बात करें तो सालों पहले वो पेशे से एक मॉडल थे। साल 2002 में उन्होंने ‘ग्लैडरैग्स मैनहंट प्रतियोगिता’ का खिताब भी जीता था।

Image credits: our own

अनुष्का शर्मा के भाई संग था रिश्ता

बता दें कि इससे पहले तृप्ति डिमरी, अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा के साथ रिलेशनशिप में थीं। कुछ 6 महीने पहले दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।

Image credits: our own

देवदास से लेकर रोबोट तक एश्वर्या राय की टॉप 10 ब्लॉकबस्टर मूवीज

Big Boss 17- कौन है ये हसीना ! मुनव्वर की नैया डुबोने आ रही है

आलिया से जाह्नवी तक बचपन में ऐसे दिखते थे ये स्टार किड्स

Report: ऐश्वर्या राय ने छोड़ा बच्चन हाउस, इस वजह से उठाया कदम