60 साल की ऑस्कर विनिंग हसीना ने रचाई शादी, ब्राइडल लुक ने किया हैरान
Hindi

60 साल की ऑस्कर विनिंग हसीना ने रचाई शादी, ब्राइडल लुक ने किया हैरान

मिशेल योह ने रचाई शादी
Hindi

मिशेल योह ने रचाई शादी

ऑस्कर विनिंग एक्टर एक्ट्रेस मिशेल योह ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और फेरारी के पूर्व सीईओ जीन टोड से शादी रचा ली है।
 

Image credits: insta
इंस्टाग्राम पर शेयर की शादी की तस्वीरें
Hindi

इंस्टाग्राम पर शेयर की शादी की तस्वीरें

मिशेल ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शादी की कई तस्वीरें शेयर की।  जिसमें वह दुल्हन की ड्रेस में नजर आ रही है।

Image credits: insta
मिशेल के ब्राडइल आउटफिट ने खींचा ध्यान
Hindi

मिशेल के ब्राडइल आउटफिट ने खींचा ध्यान

मिशेल बिजनेस कॉलम स्टाइल ड्रेस में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग ड्रेस के कई फोटो भी शेयर किए।

Image credits: insta
Hindi

2004 में जीन से की थी मिशेल ने सगाई

मिशेल और जीन 2004 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। उन्होंने 19 साल बाद शादी का फैसला लिया।

Image credits: insta
Hindi

मिशेल ने जीता ऑस्कर अवार्ड

Everything Everywhere All at Once  के लिए मिशेल को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। 
 

Image credits: insta
Hindi

ऑस्कर अवार्ड पाने वाली पहली एशियाई महिला हैं मिशेल

बता दें, मिशेल ऑस्कर अवार्ड हासिल करने वाली पहली एशियाई महिला हैं।
 

Image credits: insta
Hindi

फिल्मों में स्टंट के लिए जानी जाती हैं मिशेल

1990 के दशक में मिशेल हांगकांग की एक्शन फिल्मों में खुद स्टंट करने के लिए जानी जाती हैं।

Image credits: insta
Hindi

'Tomorrow Never Dies' फिल्म से मिली पहचान

मिशेल को 1977 में आई जेम्स बॉन्ड की फिल्म टुमारो नेवर डाइस फिल्म से पहचान मिली।

Image credits: insta
Hindi

कई फिल्मों में किए जबरदस्त स्टंट

मिशेल ने 'yes Madam ' 'Police Story' 'Supercop' जैसी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन किया है।

Image credits: insta